BHARAT RATNA RAW : भारत रत्न मांग पर फंसे केसी त्यागी, जेडीयू ने किया बाहर ?

Date:

BHARAT RATNA RAW : KC Tyagi in trouble over Bharat Ratna demand, JDU ousts him?

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करना जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को भारी पड़ गया है। त्यागी के बयान से जनता दल यूनाइटेड ने साफ तौर पर दूरी बना ली है और इसे उनका निजी बयान बताया है।

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि केसी त्यागी का पार्टी की गतिविधियों से कोई लेना-देना नहीं है। उनका बयान व्यक्तिगत है, पार्टी का उससे कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि केसी त्यागी पार्टी में हैं या नहीं, यह भी आम कार्यकर्ताओं को नहीं पता।

दरअसल, केसी त्यागी ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके लंबे राजनीतिक जीवन और समाज सेवा के लिए भारत रत्न देने की मांग की थी। इस पत्र के सामने आते ही सियासत गरमा गई, जिसके बाद जेडीयू ने तुरंत खुद को इससे अलग कर लिया।

जेडीयू एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी त्यागी के बयान को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न को लेकर केसी त्यागी का बयान पार्टी का आधिकारिक स्टैंड नहीं है, यह पूरी तरह उनका निजी विचार है।

नीरज कुमार ने कहा, “केसी त्यागी क्या बोलते हैं उससे जनता दल यूनाइटेड का कोई सरोकार नहीं है। नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना विराट है कि उन्हें किसी मांग की जरूरत नहीं। पुरस्कार उनके पीछे चलते हैं।”

हालांकि, जेडीयू ने यह भी साफ किया कि केसी त्यागी को पार्टी से निकाला नहीं गया है। नीरज कुमार ने कहा कि त्यागी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, बस उनकी गतिविधियां अब पहले जैसी सक्रिय नहीं हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related