Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में गणतंत्र दिवस से पहले जवानों ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

रायपुर। रायपुर में गणतंत्र दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया, “इस बार 3 सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विभागीय झांकियों को गणतंत्र दिवस में सम्मिलित किया जाएगा। पुलिस बल, CRPF, केंद्रीय रिजर्व फोर्स ने मार्च पास्ट किया है।” बता दें कि कल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराधों को नियंत्रण करने सहित चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने, नवीन कार्यप्रणाली तैयार कर कार्य करने निर्देशित किया गया। इसके साथ ही गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश तथा अपराधिक तत्वों जिनकी संलिप्तता अपराधों में रहती है उन पर विशेष निगाह रखकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने तथा समय-समय पर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सट्टा, गांजा एवं नशे का काला व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही कर इन्हें पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा गया तथा प्रत्येक दिवस की संध्या को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग व अड्डेबाजों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये। आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्त पुख्ता करने होटल, लाॅज, ढ़ाबा की चेकिंग करने विशेष कर बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: