Trending Nowशहर एवं राज्य

अरुण साव ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस लगातार सेना का मनोबल गिराने का काम करते हैं. पाकिस्तान परस्ती दिखाते रहे हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्यजनक है इसलिए जनता इनसे दूर हो गई है. कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है. देश की चिंता देश के प्रति इनकी भावना इस प्रकार से लगातार प्रदर्शित होती है. कांग्रेस आरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. कांग्रेस आरक्षण छीनने वाली है, देने वाली नहीं है. अनुसूचित जाति को 32 प्रतिशत आरक्षण मिला था, उसको छीनने का काम कांग्रेस ने किया है. आरक्षण के नाम पर कांग्रेस राजनीति करना और भ्रम फैलाना बंद करे. धान खरीदी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा, ज्यादा राशि केंद्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को दी गई है. छत्तीसगढ़ सरकार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए. छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही ह भाजपा जशपुर में गढ़ वापसी अभियान चलाएगी, इस पर साव ने कहा, बीजेपी सभी विधानसभा में पार्टी की जीत के लिए योजना बनाकर काम कर रही है. जशपुर हमेशा से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. वहां गढ़ वापसी का भी अभियान चलाया जाएगा. कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर साव ने कहा, कांग्रेस जनविरोधी, विकास विरोधी काम कर रही है. जनता कांग्रेस से आज दूर जा चुकी है इसलिए कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाना पड़ रहा है. कांग्रेस की सरकार ने हर वर्ग को धोखा देने का काम किया है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. जनता के आक्रोश का सामना नहीं कर पा रहे हैं

Share This: