CG LOOT CASE : नेशनल हाईवे 43 पर लूटकांड, 13 लाख रुपए लूटे …

Date:

CG LOOT CASE : Robbery on National Highway 43, Rs 13 lakh looted…

जशपुर, 2 दिसंबर 2025। नेशनल हाईवे 43 पर मंगलवार सुबह बड़ा लूटकांड सामने आया, जहां अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक पर हमला कर 13 लाख रुपये लूट लिए। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाछापर के पास हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक रांची (झारखंड) से माल बेचकर जशपुर जिले के पत्थलगांव लौट रहा था। सुबह करीब 6 बजे बालाछापर इलाके में पहले से घात लगाए बैठे लुटेरों ने ट्रक को रुकवाया और चालक से मारपीट कर दी। वारदात के दौरान बदमाशों ने उसके पास रखे 13 लाख रुपये छीन लिए, जो माल बिक्री के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए ले जाए जा रहे थे।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ट्रक चालक ने किसी तरह पास में मौजूद लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली।

सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस और सिटी कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाकों में घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि लूट पूर्व-नियोजित हो सकती है और बदमाशों को पहले से नकदी की जानकारी थी।

पुलिस हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, साथ ही टोल प्लाजा से भी फुटेज मांगा गया है। ट्रक चालक का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसे उपचार उपलब्ध कराया गया है।

घटना के बाद जशपुर तथा झारखंड पुलिस को सतर्क किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BLO DEATHS INDIA : SIR अभियान में 27 दिन, 32 BLO की मौत

BLO DEATHS INDIA : 27 days into SIR operation,...

BREAKING NEWS : IAS की बेटी ने की आत्महत्या …

BREAKING NEWS : IAS officer's daughter commits suicide... गुंटूर। आंध्र...