जशपुर: झारखंड में बकरी चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. बाइक में बकरी लेकर दो युवक जा रहे थे. इसी दौरान सैकड़ों की भीड़ ने उन्हें रोक लिया और उन्हें नीमगांव से दौड़ाते हुए झारखंड की सीमा में घुस गए. इस दौरान भीड़ ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. दूसरा युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया. छत्तीसगढ़ और झारखंड पुलिस आसपास के गांवों में गस्त पर है. झारखंड के जारी थाने के तिगराल गांव की घटना है.