Trending Nowदेश दुनिया

जांजगीर: सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बाइक, सिर और सीने पर लगी चोट ने ले ली जान

जांजगीर। बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार बाइक के सड़क किनारे खड़े ट्रक से हुई टक्कर के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घायल युवक को बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसा पामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, भदरा गांव निवासी दर्शन सारथी (24) पुत्र खिकराम सारथी बुधवार रात करीब 10 बजे पामगढ़ से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान जांजगीर रोड पर पेट्रोल पंप के पास पंक्चर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दर्शन उछल कर सड़क पर जा गिरा। उसके सीने और सिर पर गंभीर चोटें आईं।

हादसा होते देख आसपास के लोगों ने उसे एंबुलेंस से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: