Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CRIME : जमीन विवाद में बर्बर हमला, महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से वार – लाइव वीडियो वायरल

CG CRIME : Brutal attack in land dispute, woman hit with an axe on head – live video goes viral

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में जमीन विवाद के चलते पड़ोसी युवक ने महिला के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसदा में हुई। महिला गंभीर रूप से घायल है और बिलासपुर सिम्स में भर्ती है।

क्या है मामला?

16 जुलाई की रात आरोपी हितेंद्र तरुण (29) कुल्हाड़ी लेकर महिला के घर घुसा। जमीन दूसरों को बेचने से नाराज आरोपी ने पहले पति-पत्नी से बहस की और फिर महिला अनिता सूर्यवंशी (35) के सिर पर जोरदार वार किया। आरोपी ने पति पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गया।

घटना का LIVE VIDEO

महिला का पति पहले से आरोपी की धमकियों से डरा हुआ था, इसलिए दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनते ही उसने कैमरा ऑन कर दिया। वीडियो में आरोपी को घर में घुसते, कुल्हाड़ी तानते और हमला करते साफ देखा जा सकता है। दोनों पति-पत्नी गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपी नहीं माना।

महिला की हालत नाजुक

हमले में महिला के सिर पर गहरी चोट लगी है और काफी खून बह गया। पुलिस ने उसे पहले जिला अस्पताल पहुंचाया और फिर बिलासपुर सिम्स रेफर किया।

आरोपी फरार

एसपी विवेक पांडेय ने बताया कि आरोपी और उसका परिवार ताला लगाकर भाग गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।

 

 

Share This: