Trending Nowशहर एवं राज्य

VAISHNO DEVI LANDSLIDE UPDATE : वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, 31 की मौत, 23 घायल

VAISHNO DEVI LANDSLIDE UPDATE : Landslide on Vaishno Devi Yatra route, 31 dead, 23 injured

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कटरा स्थित वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना और स्थानीय टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।

भारी बारिश और भूस्खलन से जम्मू-कटरा राजमार्ग बंद हो गया है। नॉर्दर्न रेलवे ने बुधवार को 22 ट्रेनें रद्द कर दीं और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल हैं।

बारिश से जम्मू में पुल टूट गए, बिजली लाइनें और मोबाइल टावर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई जिलों में टेलीकॉम ब्लैकआउट हो गया है। अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है और प्रभावित लोगों को अस्थायी शेल्टर्स में राहत सामग्री दी जा रही है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कठुआ और ऊधमपुर सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं।

 

 

Share This: