Jammu Kashmir New CM: जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री का नाम हुआ तय, सर्वसम्मति से चुने गए फारूक अब्दुल्ला

Date:

Jammu Kashmir New CM: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की। जहां नेकां ने अकेले दम पर 42 सीटें जीतीं वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत अख्तियार की। अब सबकी निगाह जम्मू-कश्मीर के नए सीएम चेहरे पर है।

इसी क्रम में नेशनल कान्फ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि आज दोपहर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई है। इसमें उमर अब्दुल्ला को नेता बनाए जाने को लेकर सभी सहमत रहे।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अब कांंग्रेस से समर्थन पत्र प्राप्त करने की औपचारिकता बाकी है। जैसे ही वह प्राप्त होगा राजभवन मे जाकर उमर अब्दुल्ला उपराज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

श्रीनगर में हुआ बैठक का आयोजन

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज श्रीनगर में दोपहर साढ़े बारह बजे अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद नेकां और कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हुई। हालांकि, यह पहले ही तय था कि नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बनेंगे। इसका पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसका एलान भी कर चुके हैं। केवल गठबंधन की ओर से इसका औपचारिक एलान बाकी है। नई सरकार संभवत: शनिवार या सोमवार को शपथ ले सकती है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Constable suspended: रिश्वत मांगते आरक्षक का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

Constable suspended: रायगढ़। सिटी कोतवाली रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक...

आसमानी ‘आफत’ से हिमाचल में 535 सड़कें बंद, मनाली-शिमला में लंबा जाम

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों पर...