Trending Nowदेश दुनिया

JAIPUR ELECTION : राजस्थान में 4 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव, सभी ने किया मतदान, खूब हुई बयान बाजी

Rajya Sabha elections on 4 seats in Rajasthan, everyone voted, there was a lot of rhetoric

जयपुर। राजस्थान में 4 सीटों पर राज्यसभा के चुनाव हो रहे है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी भी जारी है. कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला के अलावा प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिकी उम्मीदवार है. भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को मैदान में उतारा है. तो निर्दलीय डॉक्टर सुभाष चंद्रा भी चुनावी मैदान में है. सुबह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सचिन पायलट और बीजेपी के नेता वसुंधरा राजे से लेकर सतीश पूनिया समेत तमाम नेता विधानसभा पहुंचे. अलग अलग विधायक कतारों में लगकर मतदान कर रहे है.

इसी बीच ये भी खबर सामने आई कि बीजेपी के एक विधायक का वोट डालने के नाम पर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच तीखी बहस भी हुई है.

राज्यसभा चुनावों के बाद बीजेपी कांग्रेस नेताओं के बयान –

राज्यसभा चुनाव में सभी विधायकों ने वोट डाल दिया है. राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के भाई का निधन हो गया था. वो भी यहां मतदान के लिए पहुंचे है. सभी विधायकों की वोटिंग के बाद कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विक्ट्री साइन दिखाया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि कुछ ही घंटे में परिणाम जारी होंगे तो कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे.

मतदान के बाद बीजेपी नेताओं ने सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. सतीश पूनिया ने कहा कि हम नतीजों का इंतजार कर रहे है. तो राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग किया है. विधायकों को डराया गया है. कई विधायकों पर पुराने मुकदमे खोले गए तो कई विधायक जिन पर जघन्य अपराध के मामले दर्ज है. उन विधायकों को भी भरोसा दिया गया है कि वो मुकदमे खत्म कर दिए जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हमनें सरकार को घुटने के बल लाने के लिए ही दूसरा उम्मीदवार उतारा था और उसमें हम कामयाब हुए है. बीजेपी के पास जितने वोट थे. वो पूरी तरह से सही पड़े है. कहीं कोई क्रॉस वोटिंग बीजेपी में नहीं हुई है.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: