Trending Nowदेश दुनिया

Jai Prakash Chouksey: वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, CM ने जताया शोक

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे (Jai Prakash Chouksey) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें (Jai Prakash Chouksey) सिनेमा का एनसाइक्लोपीडिया माना जाता था।

 

जयप्रकाश चौकसे (Jai Prakash Chouksey) बीते 26 साल से ‘परदे के पीछे कॉलम’ लिख रहे थे। उन्होंने उपन्यास ‘दराबा’, ‘महात्मा गांधी और सिनेमा’ और ‘ताज बेकरारी का बयान’ भी लिखा। ‘उमाशंकर की कहानी’, ‘मनुष्य का मस्तिष्क और उसकी अनुकृति कैमरा’ और ‘कुरुक्षेत्र की कराह’ उनकी कहानियां हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निधन पर शोक जताया है।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: