Trending Nowशहर एवं राज्य

Odisha का जगन्नाथपुरी बना सिंगापुर! देश के हर राज्य को लेनी चाहिए सीख… हर नल से स्वच्छ जल, देश का पहला शहर बना पुरी

भुनेश्वर। Odisha का जगन्नाथपुरी बना सिंगापुर! देश के हर राज्य को लेनी चाहिए सीख… हर नल से स्वच्छ जल, देश का पहला शहर बना पुरी। देश में मानसून सत्र जारी है और हर तरफ से बारिश हो रही है। इस बीच हम आपके सामने पानी की एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसका पूरे भारत में होना ही भविष्य है. बतादें, ड्रिंक फ्रॉम टैप (drink from tap) योजना का शुभारंभ होने के बाद पूरे शहर के हर नल से स्वच्छ जल की व्यवस्था करने वाला पुरी देश का पहला शहर बन गया है। इसके साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां के सभी नागरिकों के लिए 24×7 उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नल यानी टैप के माध्यम की गई है।

उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल मिलेगा
ओडिशा (Odisha) का जगन्नाथ धाम पुरी शहर के लोगों और विश्वभर से यहां आने वाले पर्यटकों को अब शुद्ध पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ही अब पैसा खर्च कर पानी खरीद कर पीना पड़ेगा क्योंकि अब यहां के हर नल से उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल मिलेगा। ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने सोमवार को ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना का शुभारंभ किया है। ड्रिंक फ्रॉम टैप (drink from tap) योजना का शुभारंभ होने के बाद पूरे शहर के हर नल से स्वच्छ जल की व्यवस्था करने वाला पुरी देश का पहला शहर बन गया है। इसके साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो गया है, जहां के सभी नागरिकों के लिए 24×7 उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नल यानी टैप के जरिये की गई है। ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना से पुरी शहर के करीब ढाई लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

CM नवीन पटनायक ने ड्रिंक फ्रॉम टैप (drink from tap) योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केवल पूरी ही नहीं, पूरा ओडिशा विकास की नई गाथा लिख रहा है। अब पुरी शहर के सभी लोगों को 24×7 शुद्ध पेयजल यानी कि हर घर, हर नल से स्वच्छ जल मिलेगा। पूरीवासियों को अब अपने घर में फिल्टर लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि टैप से ही उन्हें स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल मिलेगा।

योजना देश में पहली बार पुरी शहर में शुरू हुई
CM पटनायक ने बताया कि ड्रिंक फ्रॉम टैप (drink from tap) योजना देश में पहली बार पुरी शहर में शुरू हुई है। लंदन, लॉस एंजेल्स तथा सिंगापुर जैसे शहरों की सूची में अब पुरी शहर भी शामिल हो गया है। बता दें कि अभी इस तरह की व्यवस्था, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान, सिंगापुर जैसे विकसित देशों में ही है। इस योजना के बाद पुरी में पर्यटकों को न पीने की पानी की बोतल खरीदनी होगी और न बोतल को साथ लेकर घूमना होगा। शहर के प्रत्येक स्थान पर पीने का पानी टैप यानी नल से ही मिलेगा, सरकार ने इसकी व्यवस्था की है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: