इंद्रप्रस्थ में हो रहे निर्माण कार्य को देखा रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गण ने किया निरिक्षण, गरीबो को जल्द मकान का पजेसन देने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए

रायपुर : विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गण सूर्यमणि मिश्रा,शिव सिंह ठाकुर सहित प्राधिकरण के संचालक मंडल राजेन्द्र पप्पू बंजारे,हिरेन्द्र देवांगन,मुकेश साहू ने सघन दौरा, कर कमल विहार, इंद्रप्रस्थ में हो रहे निर्माण कार्य को देखा। संचालक मंडल ने गरीबो को जल्द मकान का पजेसन देने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गण सूर्यमणि मिश्रा,शिव सिंह ठाकुर,संचालक गण राजेन्द्र पप्पू बंजारे,हिरेन्द्र देवांगन,मुकेश साहू ने रायपुर विकास प्राधिकरण के 1500 एकड़ में निर्मित कमल विहार योजना का दौरा कर जायजा लिया,कमल विहार में हो रहे निर्माण कार्य को देखा साथ ही गरीबो को मिलने वाली ईडब्लूएस फ्लेट का कार्य जल्द पूरा कर समय सीमा में पजेसन देने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। दौरे पर गए प्राधिकरण के संचालक मंडल को कमल विहार के निवासियों ने बताया कि कमल विहार से लगा हुया बोरिया खुर्द में एक बड़ा तालाब है जिसे सौदर्यीकरण किया जावे, इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस तालाब को स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौन्दरिकरण करने प्रस्ताव भेजा है। रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गण सूर्यमणि मिश्रा,शिव सिंह ठाकुर, संचालक गण राजेन्द्र पप्पू बंजारे,हिरेन्द्र देवांगन,मुकेश साहू ने जोर देकर कहा कि कमल बिहार में आबंटित कामर्शियल,दुकाने, स्कूल के लिए आबंटित जमीन,हॉस्पिटल के लिए आबंटित जमीन में जल्द से जल्द संबंधितों को निर्माण कार्य करने प्राधिकरण के अधिकारीयो को निर्देशित किये ताकि कमल बिहार के रहवासियों को दैनिक जरूरत की चीजो के साथ साथ शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे सुविधा मिल सके। इसके बाद रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल ने 100 एकड़ से अधिक इंद्रप्रस्थ योजना में बन रहे स्वतंत्र डुप्लेक्स मकान, 2 बीएचके फ्लेट, 1बीएचके ईडब्लूएस फ्लेट,सहित इंद्रप्रस्थ योजना के अंदर इंटरनेशनल स्विमिंग पूल, वंडरलैंड पार्क,क्लब हाउस का निर्माण को देखा, जल्द ही प्राधिकरण इस योजना में बन रहे रहे फ्लैटों को पजेसन देने जा रही है। इंद्रप्रस्थ योजना के हितग्राहियों ने संचालक मण्डल को कुछ समस्या गिनाई जिसे उपाध्यक्ष द्वय सूर्यमणि मिश्रा,शिव सिंह ठाकुर,संचालक राजेन्द्र पप्पू बंजारे हिरेन्द्र देवांगन मुकेश साहू ने गंभीरता से सुना और कहा कि लाकडाउन की वजह से जो तकलीफ सभी ने झेली है उस समय मे लोगों का रोजी रोजगार ठप्प होने की वजह से क़िस्त नही जमा करने वाले हितग्राहियों का सरचार्ज में छूट मिलेगी जिससे जनता को थोड़ी बहुत राहत मिल सकेगा।। यहां यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि रायपुर शहर के बीचोबीच रेलवे स्टेशन के नजदीक नूतन राइस मिल की जमीन को छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर विकास प्राधिकरण को आबंटित कर दी है जिसमे मध्यम वर्गीय परिवारों को आवास डुप्लेक्स एवम फ्लैट्स मिलेगा।कुछ छेत्र में कामर्सियल उपयोग के लिए दुकान मिल सकेगा जिसमे रायपुर विकास प्राधिकरण एवम मार्कफेड को लाभ होगा। इसी तरह कालीमंदिर के पीछे सिविल लाइन रायपुर में सिचाई विभाग की जमीन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण को आबंटित करने सैद्धांतिक सहमति बनी है जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर रायपुर वासियो को शहर के हृदय स्थल में एक बहुत बड़ा बाजार सी मार्ट के रूप में मिलेगा जिसमे छत्तीसगढ़ में बने शिल्पकला, बस्तरिया के उत्पाद सहित महिला समूहों के उत्पाद को बढ़ावा देने का काम रायपुर विकास प्राधिकरण करने जा रही है। संचालक मंडल के इस दौरे में रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार योजना के कार्यपालन अभियंता महिमा शंकर पांडेय, उप यंत्री श्री मनहरे,इंद्रप्रस्थ योजना के कार्यपालन अभियंता आर के जैन उपअभियंता श्री शर्मा सहित प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार के अधिकारी गण उपस्थित रहे।