Trending Nowदेश दुनिया

यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी​​​​​​ हॉस्पिटल पर IT की रेड, बंद कमरों में की जा रही दस्तावेजों की जांच

निवाड़ी।  जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में गुरुवार सुबह देश के जाने माने यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने सुबह 5 बजे हॉस्पिटल पर कार्रवाई शुरू की थी जो अब तक जारी है। इस दौरान अस्पताल को सील कर दिया गया है।

बता दें कि यथार्थ ग्रुप देश का जाना माना हॉस्पिटल ग्रुप है, जिसकी देश में अलग-अलग ब्रांच है। इसकी एक ब्रांच ओरछा के तिगेला में स्थित है। शिकायत के बाद आयकर की टीम ने गुरुवार सुबह हॉस्पिटल की ओरछा ब्रांच पर छापामार कार्रवाई की है। वहीं पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल के बंद कमरों में दस्तावेजों की पड़ताल की गई।

अभी भी आयकर की टीम अस्पताल में ही मौजूद है और दस्तावेजों की जांच कर रही है। कार्रवाई के दौरान टीम ने पूरा अस्पताल सील कर दिया है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि अभी कार्रवाई और जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: