Trending Nowशहर एवं राज्य

IPL MEGA AUCTION 2025 : आईपीएल नीलामी में इतिहास रच गया 13 साल का वैभव, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा

IPL MEGA AUCTION 2025: 13 years of glory created history in IPL auction, Rajasthan Royals bought it for 1.10 crores

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दो दिनी इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिहार के लिए खेलने वाले 13 साल के वैभल सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. और वह टूर्नामेंट के करीब 16 साल के इतिहास में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. निश्चित रूप से किसी भी 13 साल के खिलाड़ी के लिए आईपीएल में इस रकम पर अनुबंथ हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है.

सभी की नजरें थीं वैभव पर –

जब वैभव ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, तभी वह सबसे कम उम्र में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले खिलाड़ी बने थे. इसी के बाद से ही फैंस और एक्सपर्टों की नजरें वैभव पर लगी हुई थीं. बहुत ही कम उम्र होने के कारण सभी उनकी ओ उत्सकुता से देख रहे थे. वैभव के लिए दो टीमों दिल्ली कैपिटल्स और रास्थान रॉयल्स के बीच ही रही. और आखिर में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की छवि बना चुकी राजस्थान ने दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए 1.10 करोड़ रुपये में इस “बाल खिलाड़ी” को अपने पाले में ले लिया.

वैभव अभी तक अपने राज्य बिहार के लिए पांच रणजी ट्ऱॉफी मैच खेल चुके है,लेकिन जूनियर क्रिकेट में जिन धमाकेदार पारियों की बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली, वैसा असर शुरुआती मैचों में नहीं दिखा. पांच मैचों में वैभ 10 के औसत से केवल सौ ही रन बना सके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 41 का रहा है. इसमें 18 चौके और 2 छक्के उन्होंने जड़े. साफ है कि असर छोड़ना बाकी है लेकिन जैसी हौसलाअफजाई उन्हें राजस्थान रॉयल्स से मिली है, उसका असर जरूर रणजी ट्ऱॉफी मैचों में दिखेगा.

इस पारी से हुआ बहुत ज्यादा फायदा –

हाल ही में भारतीय अंडर-19 टीम और ऑस्ट्रेलिया जूनियर के बीच चेन्नई में 30 अक्तूबर से 2 नवंबर तक चार दिनी अनाफिशियल टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में वैभव ने पारी की शुरुआत करते हुए मेहमान टीम का बैंड बजा दिया. वैभव ने तब 62 गेंदों पर 14 चौकों और 4 छक्कों से 104 रन की पारी खेली. और इस पारी की गूंज आईपीएल फ्रेंचाइजी टैलेंट स्पॉट मैनेजरों तक भी पहुंची. और इस पारी ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये दिलाने में काफी मदद की.

Share This: