Trending Nowशहर एवं राज्य

अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स स्पर्धा का आगाज: रायपुर में पहली बार उतरेंगे 15 देशों के 700 ग्रैंडमास्टर शतरंज खिलाड़ी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में पहली बार भारत समेत 15 से अधिक देशों के ग्रैंड मास्टर शतरंज खिलाड़ी उतरने वाले हैं। इसमें 15 देशों से अधिक 700 शतरंज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें इसमें रूस, उक्रेन, जॉर्जिया, यूएसए, काजिकस्तान, मंगोलिया, पोलैंड, वियतनाम, कोलंबिया, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे व नेपाल के ग्रैंडमास्टर्स शामिल हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने इस संबंध में बताया कि मास्टर्स केटेगरी और चैलेंजर्स केटेगरी की स्पर्धा 10 चक्रों में संपन्न होगी। यह मौका होगा चीफ मिनिस्टर अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स शतरंज ट्रॉफी के आयोजन का। यह प्रतियोगिता रायपुर की मेजबानी में 18 सितंबर से आयोजित की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय आयोजन से छत्तीसगढ़ को नाम भारत के साथ विश्व शतरंज के मानचित्र पर छाएगा। इस आयोजन से देश व प्रदेश के रेटेड खिलाडियों को अपनी रेटिंग सुधारने, जीएम व आईएम नॉर्म व टाइटल प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। सीएम ट्रॉफी में खेलने के लिए दुनियाभर के 16 से अधिक ग्रैंडमास्टर्स, 17 इंटरनेशनल मास्टर्स, 2 महिला ग्रैंडमास्टर्स, 8 महिला इंटरनेशनल मास्टर्स, 5 फीडे मास्टर्स व 200 ईलो रेटेड खिलाड़ी अपना पंजीयन करा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 सितंबर तक रखी गई है।

रायपुर में होने वाली प्रतियोगिता का 1.75 करोड़ रुपए बजट रखा गया है, जिसमें 35 लाख रुपए इनामी राशि शामिल है, जो देशभर में सर्वाधिक दी जाने वाली इनामी राशि है। प्रतियोगिता दो कैटेगरी मास्टर्स व चैलेंजर्स के रूप में कराई जा रही है। मास्टर्स कैटेगरी में 23 लाख रुपए व ट्रॉफी और चैलेंजर्स में 12 लाख रुपए व ट्रॉफी पुरस्कार के रूप विजेताआें के बीच बांटी जाएगी। इन स्पर्धा के चुनिंदा 50 मुकाबलों का लाइव प्रसारण चेस साइट के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। चेस बैस इंडिया के निखलेश जैन चुनिंदा खेलो के लाइव कॉमेंट्री यूट्यूब के माध्यम से करेंगे।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: