Trending Nowशहर एवं राज्य

INSTAGRAM UPDATE : नग्नता वाली तस्वीरों को स्वत: धुंधला कर इंस्टाग्राम, आलोचना के बाद कड़ा कदम

INSTAGRAM UPDATE: Instagram automatically blurs nudity photos, takes strict action after criticism

लंदन। युवाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram कई जरूर उपाय कर रहा है। यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए Instagram ऐसी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को अब धुंधला कर देगा। गौरतलब है कि आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ जरूरी कदम नहीं उठाए जाने पर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म Instagram को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Instagram ने दी ये जानकारी –

Instagram ने गुरुवार को ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी कि यौन उत्पीड़न और किसी की भी छवि दुरुपयोग की घटनाओं से निपटने और अपराधियों के लिए किशोरों से संपर्क बनाना कठिन करने के लिए कई टेस्टिंग की जा रही है। Instagram की ओर से कहा गया है कि अपराधी अंतरंग तस्वीरों को मांगने के लिए यूजर्स को सीधे मैसेज का उपयोग करते हैं। ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जल्द ही कुछ टूल्स का परीक्षण किया जा रहा है। इन फीचर्स से नग्नता वाली तस्वीरों को स्वत: धुंधला कर दिया जाएगा और लोगों को नग्न तस्वीरें भेजने से पहले दो बाद सोचना होगा।

गौरतलब है कि यौन उत्पीड़न या ‘सेक्सटॉर्शन’ में किसी व्यक्ति को आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन भेजने के लिए मनाना और फिर पीड़ित को पैसों के लिए अथवा अवैध संबंध नहीं बनाने पर फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देना शामिल है। बीते कुछ समय से ऐसी आपराधिक मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। कई यूजर्स को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की ठगी की गई है।

Share This: