INDIGO FLIGHT EMERGENCY : दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट को रास्ते में खराब मौसम ने डराया, पायलट की सूझबूझ से बची 227 यात्रियों की जान

Date:

INDIGO FLIGHT EMERGENCY : Bad weather threatened the Indigo flight going from Delhi to Srinagar, 227 passengers’ lives were saved due to the pilot’s presence of mind

श्रीनगर, 21 मई 2025। INDIGO FLIGHT EMERGENCY दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 (रेजिस्ट्री VT-IMD) को उड़ान के दौरान भीषण मौसम का सामना करना पड़ा। बर्फीली बारिश और ओलों की चपेट में आने से फ्लाइट में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। हालात गंभीर होते देख पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तत्काल इमरजेंसी सूचना दी।

INDIGO FLIGHT EMERGENCY घटना के दौरान विमान में कुल 227 यात्री सवार थे। पायलट और क्रू की सतर्कता और सूझबूझ से विमान को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और एयरक्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, मौसम की तीव्रता का असर विमान पर जरूर पड़ा और नोज सेक्शन (नाक के हिस्से) को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

INDIGO FLIGHT EMERGENCY मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर और आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम को अचानक बर्फीली बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए थे, जिसकी चेतावनी पहले नहीं थी। उड़ान के दौरान इन परिस्थितियों से निपटना काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन पायलट ने साहस और धैर्य के साथ स्थिति को संभाला।

गोवा के लिए इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी

INDIGO FLIGHT EMERGENCY इस घटना के कुछ घंटे पहले ही इंडिगो एयरलाइंस ने गोवा के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। उसमें बताया गया कि राज्य में जारी भारी बारिश के कारण उड़ानों के परिचालन में विलंब या रद्दीकरण संभव है।

INDIGO FLIGHT EMERGENCY इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जांच लें और खराब मौसम के कारण स्थानीय यातायात में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...