Trending Nowशहर एवं राज्य

TRAIN UPDATE RAIPUR : ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल, यात्रियों को सलाह – यात्रा से पहले अपडेट जरूर चेक करें

TRAIN UPDATE RAIPUR : Many trains cancelled and rescheduled due to traffic and power block, advice to passengers – check the updates before travelling

रायपुर, 1 जून 2025। TRAIN UPDATE RAIPUR रायगड़ा–विजयनगरम रेल सेक्शन के तहत वाल्टेयर मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इस कार्य के कारण 2 जून 2025 को कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि कुछ प्रमुख ट्रेनों का समय बदला गया है।

रद्द की गई ट्रेनें –

58528 विशाखापत्तनम – रायपुर पैसेंजर ट्रेन 2 जून 2025 (सोमवार) को रद्द।

58527 रायपुर – विशाखापत्तनम पैसेंजर ट्रेन 2 जून 2025 को रद्द।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और तकनीकी कार्यों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

रीशेड्यूल की गई ट्रेनें –

20830 विशाखापत्तनम – दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस 2 जून 2025 को 4 घंटे देरी से रवाना होगी।

20829 दुर्ग – विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस 2 जून 2025 को 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन के अपडेट की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

यात्रियों से अपील –

TRAIN UPDATE RAIPUR रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है और कहा कि यह ब्लॉक कार्य रेलवे पथ, बिजली आपूर्ति और तकनीकी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए जरूरी है, जिससे भविष्य में और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित हो सके।

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए रेलवे ने सभी से धैर्य और सहयोग की अपील की है।

 

 

Share This: