PHOTOS : 18 दिन बाद घर लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु

Date:

PHOTOS : Astronaut Shubhanshu returned home after 18 days

लखनऊ. लखनऊ के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 18 दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में बिताने के बाद बुधवार को सुरक्षित धरती पर लौट आए। कैलिफोर्निया तट पर लैंडिंग के बाद जब उन्होंने अपनी पत्नी कामना को गले लगाया और छह साल के बेटे किआश को गोद में उठाया, तो उनका चेहरा भावनाओं से भर गया।

अंतरिक्ष यात्रा और परिवार से दूरी

शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि मिशन से पहले उन्हें दो महीने क्वारंटीन में रहना पड़ा। इस दौरान बेटे किआश को बताया गया कि उसके हाथों में कीटाणु हो सकते हैं, इसलिए वह पापा को नहीं छू सकता। बेटा मासूमियत से पूछता था – “क्या मैं अब हाथ धोकर पापा को छू सकता हूँ?”

एक्सियम मिशन-4 का हिस्सा

शुभांशु और उनकी टीम 25 जून को एक्सियम मिशन-4 के तहत अंतरिक्ष गए और 26 जून को ISS पहुँचे। उन्होंने 15 जुलाई को वापसी की। इस मिशन के दौरान उन्होंने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए, जिनमें भारत के सात बड़े प्रोजेक्ट शामिल थे – जैसे अंतरिक्ष में बीज उगाना और हड्डियों के स्वास्थ्य पर रिसर्च।

खास पल

प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉल पर बातचीत, अंतरिक्ष से भारत की खूबसूरती का ज़िक्र।

गाजर का हलवा खाने की मजेदार बात।

500 छात्रों से रेडियो के ज़रिए प्रेरक बातचीत।

ISRO से सीधा संवाद और गगनयान मिशन पर चर्चा।

41 साल बाद भारतीय की अंतरिक्ष यात्रा

1984 में राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने और ISS तक पहुँचने वाले पहले भारतीय हैं। यह अनुभव भारत के गगनयान मिशन के लिए अहम साबित होगा।

यह कहानी सिर्फ एक अंतरिक्ष यात्री की नहीं, बल्कि विज्ञान, साहस और परिवार के रिश्तों की अनोखी मिसाल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...