India UK Free Trade Agreement Deal: व्हिस्की से लेकर दवाई तक… ब्रिटेन से डील के बाद भारत में ये सब हो जाएगा सस्ता

India UK Free Trade Agreement Deal: नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के लंदन में मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौते (India uk Free Trade Agreement) के बाद दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, वैश्विक स्तर पर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी।
आसान भाषा में समझें तो भार को अपनी 99 फीसदी एक्सपोर्ट उत्पाद पर यूके में टैक्स फ्री एक्सपोर्ट मिलेगा। वहीं, भारत में ब्रिटेन से आने वाले 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ कम या फिर हटा दिया जाएगा। इस समझौते के बाद दवाई, इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे। हालांकि, कुछ चीजों के दाम में बढ़ोतरी भी होंगे।
क्या सस्ता होगा?
इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान
जूते, कपड़े
मरीन प्रोडक्ट्स
स्टील
मेटल
व्हिस्की (स्कॉच व्हिस्की और जिन)
ज्वेलरी
फैशन के सामान
सॉफ्ट ड्रिंक्स
मेडिकल डिवाइसेस और एयरोस्पेस पार्ट्स
क्या महंगा होगा?
कार
बाइक ऑटो प्रोडक्ट्स
स्टील
प्रोडक्ट्स
एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स
इस समझौते के बाद भारतीय निर्यातकों को बढ़ावा भी मिलेगा। समझौते से लगभग 99 प्रतिशत भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन में शुक्ल-मुक्त पहुंच मिलेगी। इतना ही नहीं सर्विस सेक्टर को भी बढ़ावा मिलने वाला है।
दरअसल, भारतीय फर्मों और फ्रीलांसरों को ब्रिटेन के 36 सेवा क्षेत्रों में बिना ‘इकोनॉमिक नीड्स टेस्ट’ के पहुंच मिलेगी। इसका मतलब है कि जिन भारतीय पेशेवर का ब्रिटेन में कोई कार्यालय नहीं है वो भी 24 महीने तक काम कर सकेंगे।