Trending Nowशहर एवं राज्य

भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 434 रन से हराया, इंडिया 2-1 से आगे

खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में जारी टेस्ट मैच भारत ने जीत लिया है. इस रोमांचक टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। टीम इंग्लैंड की अपनी पहली पारी 319 रन पर ऑल ऑउट हो गई।

IND vs ENG 3rd Test Day 4: वहीं भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट गवांकर 430 रन पर पारी घोषित कर इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य दिय। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई। और भारत ने तीसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया सिवाए मार्क वुड के. वुड ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली।

IND vs ENG 3rd Test Day 4:  भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट चटकाए। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें, खेल के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. यहीं सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: