IND VS WI 2ND TEST: Shubman Gill leads India to clean sweep …
नई दिल्ली। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने 121 रन का लक्ष्य केवल तीन विकेट खोकर हासिल किया। यह युवा कप्तान शुभमन गिल के लिए टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज जीत है।
पहली पारी में भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की, जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 175 और शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए। वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में उन्होंने 390 रन बनाए और भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 39 और कप्तान शुभमन गिल ने 13 रन बनाए। केएल राहुल ने जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ध्रुव जुरेल 6 रन नाबाद रहे।
कुलदीप यादव ने दूसरी पारी में 3 और पहली पारी में 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। यह जीत न केवल भारत की टेस्ट क्रिकेट में मजबूती दिखाती है, बल्कि गौतम गंभीर को उनके 44वें जन्मदिन पर भी एक खास तोहफा साबित हुई।
अगला टेस्ट असाइनमेंट भारत के लिए नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज होगा।
