IND VS PAK LIVE UPDATES : पाकिस्तान के सामने भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

IND VS PAK LIVE UPDATES: India won the toss against Pakistan, decided to bat first.
डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। फैंस को इस मैच का काफी लंबे समय से इंतजार है। दोनों ही टीमें काफी अच्छी लय में है। इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी के बीच आखिरी वनडे मैच साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं पिछले 10 वनडे मैचों में हेड टू हेड के आंकड़ों पर एक नजर डालें तो भारत का पलड़ा काफी भारी है। टीम इंडिया ने दस में से सात मैचों में जीत हासिल की है वहीं तीन में पाकिस्तान को सफलता मिली है।