RAIPUR MATCH : Entry system changed before IND-NZ T20…
रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार सबसे बड़ा बदलाव दर्शकों की एंट्री व्यवस्था में किया जा रहा है, ताकि पिछले वनडे मैच जैसी अव्यवस्था दोबारा न हो।
दिसंबर में हुए वनडे मुकाबले के दौरान भारी भीड़ और गेट बंद होने से नाराज दर्शकों ने विरोध किया था। कई जगह गेट तोड़ने की नौबत तक आ गई थी। इसी अनुभव से सबक लेते हुए अब आधा दर्जन से ज्यादा गेटों पर प्रवेश और निकास का समय पहले से तय किया जाएगा।
हर गेट पर तय समय, एक बार एंट्री फिर गेट बंद
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अनुसार, टी-20 मैच में हर गेट के लिए एंट्री का निश्चित समय होगा। तय समय के बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे और देर से पहुंचने वाले दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा। संघ का कहना है कि बार-बार गेट खोलने से सुरक्षा और व्यवस्था दोनों प्रभावित होती हैं।
प्राइवेट गार्ड नहीं, CSCS सदस्य संभालेंगे मोर्चा
वनडे मैच में एंट्री अव्यवस्था के पीछे प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी की लापरवाही भी सामने आई थी। आरोप है कि बिना टिकट वाले लोगों को अंदर जाने दिया गया, जिससे वैध टिकटधारकों को परेशानी हुई।
इस बार हर एंट्री गेट पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्य तैनात रहेंगे। वे एंट्री प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और प्राइवेट गार्ड की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी।
पुलिस प्रशासन की भी ली जा रही मदद
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए क्रिकेट संघ पुलिस प्रशासन की मदद भी ले रहा है। पिछली गलतियों की समीक्षा कर हर संभावित स्थिति के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। पुलिस की सलाह पर स्टेडियम के अंदर और बाहर आवाजाही की व्यवस्था तय की जाएगी।
क्रिकेट संघ का साफ संदेश
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने कहा कि गेट खुलने और बंद होने का समय पहले से घोषित किया जाएगा। दर्शकों को अपने निर्धारित गेट से तय समय पर ही एंट्री लेनी होगी। इस बार व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित और व्यवस्थित रहेगी, ताकि टी-20 मुकाबले के दौरान किसी को परेशानी न हो।
