INCOME TAX RAID ON PARL GROUP : पारले ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेजों की जांच जारी

INCOME TAX RAID ON PARL GROUP : Income tax raid on Parle Group, investigation of documents continues
नई दिल्ली। INCOME TAX RAID ON PARL GROUP मुंबई में पारले ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। पारले ग्रुप Parle-G, मोनाको और अन्य ब्रांड नेम से बिस्कुट बेचने वाली फर्म है। मुंबई में कंपनी के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, जो सुबह से ही चल रही है। आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग की ओर से सर्च किया जा रहा है।
INCOME TAX RAID ON PARL GROUP हालांकि, यह सर्च क्यों हो रहा है, इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है। छापेमारी पूरी होने के बाद इसके पीछे के कारणों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग कंपनी के दस्तावेज खंगालने में जुटा हुआ है।
Parle-G बिस्कुट को वित्त वर्ष 2023-24 में दोगुना मुनाफा हुआ है, जो 1,606.95 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में यह 743.66 करोड़ रुपये था। पारले बिस्कुल की ऑपरेशनल इनकम 14,349.4 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 15,085.76 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
INCOME TAX RAID ON PARL GROUP पारले की शुरुआत 1929 में हुई थी और कंपनी का नाम मुंबई के विले-पार्ले इलाके से लिया गया है।