CG BREAKING : IT विभाग में प्रमोशन और प्रभार बदलाव से हलचल, देखें लिस्ट ..

Date:

CG BREAKING : Stir in Income Tax Department due to promotion and change in charge, see the list..

रायपुर। रायपुर में आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। देशभर में इनकम टैक्स विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों को पदोन्नति दी है। इस क्रम में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ (MP-CG) सर्किल के 19 इनकम टैक्स इंस्पेक्टरों को आयकर अधिकारी (ITO) के पद पर प्रमोट किया गया है।

इसके साथ ही MP-CG सर्किल के 4 सहायक आयुक्तों को भी पदोन्नति मिली है। विभागीय स्तर पर जारी आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों में उत्साह देखा जा रहा है।

प्रशासनिक फेरबदल के तहत राजस्थान के जयपुर सर्किल के प्रधान आयुक्त सुमीत कुमार को MP-CG सर्किल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी ललित कृष्ण सिंह दहिया के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गई है।

वहीं MP-CG सर्किल के डीजी (अन्वेषण) बिजय कुमार पंडा को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आंध्र प्रदेश–तेलंगाना सर्किल का प्रभार सौंपा गया है।

आयकर विभाग में हुए इन प्रमोशन और प्रभार परिवर्तन को प्रशासनिक मजबूती और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related