Trending Nowशहर एवं राज्य

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों को कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव । कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों में गति लाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धतापूर्वक बेहतरीन कार्य करें। उन्होंने विभागवार सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने समस्त विभागों के बजट आबंटन की स्थिति, सभी निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति, आपदा प्रबंधन के तैयारी की समीक्षा, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। खाद्य विभाग के पीडीएस दुकानों के संचालन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण, पीडीएस गोदामों की स्थिति, बारिश के समय पहुंच विहीन दुकानों के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी अंतर्गत अच्छा कार्य करें। मनरेगा के तहत व्यापक रूप से वृक्षारोपण किया जाना है। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों से खाद-बीज भण्डारण एवं उठाव की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् पंजीकृत लाभान्वित कृषकों की संख्या, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों का स्थिति, अतिक्रमण की स्थिति एवं निराकरण, समय सीमा अंतर्गत निराकृत किये जाने वाले राजस्व प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों का रंग-रोगन एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के दौरान उन्होंने सड़कों के रख-रखाव पर ध्यान देने के लिए कहा। निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी ली। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: