Trending Nowशहर एवं राज्य

जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल को सैद्धांतिक सहमति,स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा

रायपुर। आईएमए के अध्यक्ष डा.राकेश गुप्ता ने आयुष्मान योजना संबंधी भुगतान की विषम परिस्थिति को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से दूरभाष पर बातचीत की और विस्तृत जानकारी के साथ अवगत कराते हुए समाधान के लिए आग्रह किया। साथ ही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर भी उनकी तरफ सम्मत और जायज मांग के लिए स्वास्थ्य मंत्री से शिष्यवृत्ति बढ़ाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने को लेकर सार्थक पहल करने का आग्रह किया है।
आज सुबह शिष्यवृत्ति और बॉन्ड संबंधी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर्स के पंडाल पर पहुंचकर उनकी हड़ताल को सैद्धांतिक सहमति दी। हड़ताल अप्रिय निर्णय है और अंतिम विकल्प होना चाहिए।

Share This: