![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/12/bhagvat-1-700x450.jpg)
महेन्द सिंह/देवभोग/गरियाबंद : देवभोग में यहां के प्रतिष्ठित एवं धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत श्याम लाल पांडेय पूर्व प्राचार्य एवं श्रीमती रमा पांडेय तथा श्रीमती प्रगति पांडेय के द्वारा भव्य भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं भंडारे का आयोजन 7 दिनों तक किया गया है इसमें पांडेय दंपत्ति अपने इकलौते पुत्र स्वर्गीय देवेश पांडेय जोकि भारतीय एयरफोर्स मैं मेडिकल कोर मैं उच्च पद पर आसीन थे उनके पुण्य तिथि पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जोकि दिनांक 20 दिसंबर 2021 से दिनांक 28 दिसंबर 2021 तक उनके निज निवास के विशाल प्रांगण में आयोजित किया गया
भागवत महापुराण के प्रवचन कर्ता महासमुंद क्षेत्र के जाने-माने भागवताचार्य पंडित विकास मिश्रा और परायण करता शरद मिश्रा हैं।
संगीत मय भागवत पुराण के समापन के दिन हवन पूजन गोदान और तर्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ आरती के पश्चात प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया इसमें गीता पाठ और भगवत गीता का गूढ़ रहस्य समझाते हुए भागवत आचार्य विकास मिश्रा ने कहा कृष्ण ने गीता के माध्यम से मनुष्य जीवन और उसके कर्तव्य के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें कर्म को प्रधान बताते हुए फल ईश्वर के छोड़ने के लिए कहा गया है जीवन मरण यश अपयश सब कुछ ईश्वर के अधीन बताया इसलिए कर्म करते हुए मनुष्य को मोक्ष प्राप्त कर लेना चाहिए उसको इसके अलावा और और अतिरिक्त करने की कुछ और करने की आवश्यकता नहीं ।
उक्त आयोजन मे दिनेश पांडे वंदना पांडे ,ललित शर्मा श्रीमती कामिनी शर्मा, हेमलाल पांडे श्रीमती तुलसी देवी पांडे, परीक्षित पांडे श्रीमती निर्मला पांडे, मुकेश पांडे श्रीमती भानु पांडे, शशि शर्मा श्रीमती नमिता शर्मा, अरविंद तिवारी दीपा तिवारी, दुर्गेश शर्मा श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती चंचला तिवारी,का सक्रिय योगदान रहा।