छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कोयला, रेत, गोबर, चावल का घोटाला तो किया ही, आदमी का ईमान भी खा गये – डॉ. मोहन यादव

Date:

कवर्धा। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के नेता अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव छत्तीसगढ़ आये थे। वे कवर्धा में जनसभा को सम्बोधित किया। जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया पर कांग्रेस ने सब ख़राब कर दिया। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। किसानों को बोनस दिया।‌ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो कांग्रेस जड़ से साफ़ हो गई। मध्यप्रदेश में डेढ़ साल में और राजस्थान में तो पांच सालों तक खींचतान चलती रही। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कोयला, रेत, गोबर, चावल का घोटाला तो किया ही, आदमी का ईमान भी खा गये।

कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 इंच के सीने ‌वाले हैं। आज दुश्मन के देश में घुसकर दुश्मनों को मार रहे हैं और देश के अंदर के दुश्मन भी ‌बचने वाले नहीं हैं क्योंकि देश के गृह मंत्री अमित शाह हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। श्री यादव ने कहा कि आज का भारत दुश्मन को उसके घर में घुसकर मारता है। दो बार हमनें पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। हमारे जवान अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया और बार बार फोन करके बात करने बोला परंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को साफ़ कह दिया कि यदि हमारे सैनिक को जरा भी खरोंच आई और नहीं छोड़ा तो पाकिस्तान की यह आखिरी रात होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी दोस्त के साथ दोस्ती और दुश्मन के साथ दुश्मनी वाली नीति पर चलते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अंग्रेज आए, मुग़ल, आए और न जाने कितने आक्रांता आए पर भगवा का बाल भी बांका नहीं हुआ। आज पांच सौ वर्षों बाद भगवान अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं यह फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया पर इसका पालन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने करवाया‌। हिन्दुस्तान की धरती पर भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। कवर्धा में गौ सेवक की हत्या कर दी गई जिन्होंने भी ऐसा किया है उसको परिणाम भुगतना पड़ेगा। डॉ. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव, मध्यप्रदेश में मोहन और राजस्थान में भजन हैं, यह सुखद संयोग है। अब विरोधी आखिर बचकर कहाँ जाएंगे। ‌हम सूर्य संस्कृति को मानने वाले हैं।‌ जहां विष्णु हैं वहां विजय निश्चित है। सबका संतोष, सबको संतोष, राजनांदगांव में भी संतोष याने चारों तरफ संतोष ही है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CHHATTISGARH : एमएसएमई बैठक में औद्योगिक बूस्ट

CHHATTISGARH : Industrial boost at MSME meeting रायपुर। छत्तीसगढ़ के...

CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल …

CG POLICE TRANSFER : Major reshuffle in Chhattisgarh Police...