
रांची। अवैध खनन आवंटन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी है। माना जा रहा है कि ईडी दफ्तर तक पहुंचने के लिए हेमंत सोरेन रोड़ शो करेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे।
पेशी से पहले हेमंत सोरेन के प्रेस को संबोधित करने की भी खबर है। वहीं रांची स्थित ईडी कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आशंका है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ता हंगामा कर सकते हैं। यूपीए के सभी विधायकों ने कहा है कि इन मुश्किल हालात में जो भी फैसला करते हैं, उन्हें मंजूर होगा। बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए गवाही नहीं दी। यहां कि यह भी कहा कि ईडी चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले। इसके बाद उन्होंने समन के लिए तीन सप्ताह की मोहलत मांगी थी।