Trending Nowशहर एवं राज्य

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अंतिम रिहर्सल में आईजी, एसपी, कलेक्टर हुए शामिल

जगदलपुर। स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ गरिमापूर्वक मनाया जाएगा। जिले में आयोजित मुख्य समारोह के लिए जगदलपुर शहर केलालबाग मैदान में शनिवार को अंतिम रिहर्सल किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 11 प्लाटून के द्वारा मार्चपास्ट किया जा रहा है, इस अवसर पर डीएफओ डीपी साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत आईजी सुंदरराज ने एनसीसी के टुकड़ी को तिरंगा सौंप कर आजादी के अमृत महोत्सव हमर तिरंगा अभियान के तहत लोंगों को तिरंगा फहराने की अपील किया।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: