रायपुर। राजधानी रायपुर की देवयानी फूड इंड्रस्ट्रीज कंपनी लिमिटेड में 2014 से 2019 तक 76 लाख का घोटाला कर फरार चल रहे अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर को रायगढ़ पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। 2019 में आरोपी के खिलाफ पंडरी थाना में शिकायत दर्ज की गई थी और तब से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल आरोपी मनोज को पंडरी पुलिस रायगढ़ से रायपुर लेकर पहुंची है जहां न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड में लेगी।