Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा शासित राज्यों की इकोनॉमिक्स से तुलना करें तो छत्तीसगढ़ किसी से पीछे नहीं: कांग्रेस

रायपुर. प्रोफेशनल कांग्रेस काके पांचवे राष्ट्रीय सम्मेलन का रायपुर में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और सांसद शशि थरूर शामिल हुए . साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल हुए. कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 8-9 साल पहले देश मे गुजरात मॉडल की चर्चा रही. 9 साल बाद आज कोई नहीं बता सकता गुजरात मॉडल है क्या. जिन लोगों ने जोर शोर से चर्चा की थी आज बात भी नहीं करना चाहते. देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का हश्र क्या हुआ. देश मे बेरोजगारी, कुपोषण बढ़ रहा है. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने न्यूनतम आय के साथ ही न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया. छत्तीसगढ़ में हमने न्यूनतम आवश्यकता को जोड़ दिया. लोगों के भोजन, आवास, शिक्षा और उद्यमिता कैसे बढ़े इसपर जोर दिया गया. आप मेहनत करना चाहते है तो पहला घटक पानी है. हमने लगभग 12 हजार नालों को रिचार्ज किया. जब पानी होगा तो जंगल बढ़ेगा. जंगल बढ़ेगा तो वनोपज में वृद्धि होगी और आय बढ़ेगी. गांवों में मछली पालन के साथ ही आजीविका के अन्य साधन बढ़ेंगे. आज देश पैराली जलाने से परेशान है. लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने पैराली दान शुरू कर दिया. इससे गायों को खाने के लिए चारा मिल गया. हमने लघु उद्योग की बढ़ावा दिया. अब गांवों में इमली, चार जैसे वनोपजों का उत्पादन शुरू हो गया. इससे वनवासियों की अर्थव्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है. किसी भाजपा शासित राज्यों की इकोनॉमिक्स से तुलना करें तो छत्तीसगढ़ किसी से पीछे नहीं है.

Share This: