Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS पुष्पा साहू ने अब तक नहीं कीं पदभार ग्रहण

रायपुर। राज्य सरकार ने छह आईएएस और एक आईएफएस अधिकारी का हाल ही तबादला किया है। नई सूची जारी करते हुए सरकार ने पीएससी के सचिव का पद महिला आईएएस पुष्पा साहू को सौंप दिया है। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने चुनाव से पहले ही 10-12 वीं बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथि भी घोषित कर दी है । 10-12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं और माध्यमिक शिक्षा मंडल में नवनियुक्त आईएएस सचिव पुष्पा साहू ने अब तक पदभार नहीं लिया है। मंडल से हटाए गए प्रो विजय गोयल अब भी सचिव की हैसियत से परीक्षा कार्य कर रहे हैं।

राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह 23 जनवरी को दर्जन भर आईएएस अफसरों के तबादले करते हुए गोयल को मुक्त कर पुष्पा साहू को नियुक्त किया था। उस सूची के सभी अफसरों ने अपने अपने नए पद सम्हाल लिए हैं। सुश्री साहू ने अब तक ज्वाइनिंग नहीं मिल पाई है । वहीं प्रो.गोयल सचिव के नाम से परीक्षा संबंधी आदेश पर आदेश जारी हो रहे हैं। बीते दो दिन में मंडल ने प्रवेश पत्र वितरण 2 फरवरी से करने और दिव्यांगों के लेखकों को दिए जाने वाले पारिश्रमिक भुगतान व्यवस्था के आदेश गोयल के ही हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं। उधर मंडल सूत्रों ने बताया कि सुश्री साहू पदभार लेने मंडल गई थी। लेकिन किन कारणों से ज्वाइनिंग नहीं दे पाईं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: