chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG IAS POSTING BREAKING : 4 नए IAS अफसरों की पोस्टिंग सूची जारी, सरायपाली से घरघोड़ा तक मिला जिम्मा

CG IAS POSTING BREAKING : Posting list of 4 new IAS officers released, given responsibility from Saraipali to Gharghoda

रायपुर, 28 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार परिवीक्षाधीन अधिकारियों की पदस्थापना सूची जारी कर दी है। ये सभी अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में फेस-2 प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 25 जुलाई को कार्यमुक्त हुए थे।

जारी सूची के अनुसार –

IAS अनुपमा आनंद को सहायक कलेक्टर रायपुर से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी (SDM), सरायपाली, महासमुंद बनाया गया है।

IAS एम. भार्गव को सहायक कलेक्टर दुर्ग से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी, डोंगरगढ़, राजनांदगांव की जिम्मेदारी दी गई है।

IAS तन्मय खन्ना को सहायक कलेक्टर बिलासपुर से हटाकर अनुविभागीय अधिकारी, कटघोरा, कोरबा पदस्थ किया गया है।

IAS दुर्गा प्रसाद अधिकारी को सहायक कलेक्टर जांजगीर-चांपा से स्थानांतरित कर अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा, रायगढ़ बनाया गया है।

ये सभी अधिकारी अब संबंधित जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का स्वतंत्र रूप से निर्वहन करेंगे। राज्य सरकार द्वारा नई पीढ़ी के इन अधिकारियों को फील्ड में भेजने का मकसद प्रशासनिक अनुभव को और अधिक सशक्त बनाना है।

 

 

Share This: