Trending Nowशहर एवं राज्य

मैं विधायक बनने नहीं, परिवार की सेवा करने आया हूं: पंकज

I have not come to become MLA, but to serve the family: Pankaj

रायपुर। कांग्रेस से रायपुर ग्रामीण के प्रत्याशी पंकज शर्मा ने मंगलवार को बोरियाकला, माना और धनेली में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने न केवल लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि इन्हें अपने स्तर पर सुलझाने का हर संभव प्रयास भी किया।


जनसंपर्क यात्रा के दौरान पंकज के सामने बहुत से लोग अपनी विभिन्न तरह की समस्याएं लेकर आए। जैसे किसी को गंभीर बीमारी के इलाज में मदद की दरकार थी, तो कोई बेहतर शिक्षा के लिए सहायता मांगने आया था। पंकज ने सभी फरियादियों का शिकायत पत्र लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए की कि इनका त्वरित निदान किया जाए। इस दौरान पंकज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं यहां आप लोगों के पास विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं। रायपुर ग्रामीण विधानसभा के लोग मेरे परिवार की तरह हैं। मैं उन सभी की सेवा करने के लिए यहां आया हूं। विधायक सत्यनारायण शर्मा बीते 15 सालों से रायपुर ग्रामीण की जनता के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके पुत्र पंकज शर्मा को भी लोगों के बीच से बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। पंकज की विजय की कामना से लोग खुद भी मंदिरों में पूजा अर्चना भी करने लगे हैं।

पंकज के समर्थन में आज मुख्यमंत्री बघेल करेंगे प्रचार

रायपुर ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी पंकज शर्मा का चुनाव प्रचार करने के लिए प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को खुद शहर की सड़कों पर उतरेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बुधवार शाम 5:30 व्यास तालाब से कर्मा माता मंदिर के बीच सीएम का रोड शो होगा। शाम 6 बजे सरोरा में आमसभा होगी। सीएम की दूसरी आमसभा शाम 6:30 बजे भनपुरी में होगी।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: