देश दुनिया

हथियारों के जखीरे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर 2 ट्रॉली बैग में भरे 45 बंदूकें बरामद

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वियतनाम से आए हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर पति-पत्नी को कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। इस जोड़े के पास मौजूद दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 45 बंदूकें जब्त की गई हैं।

बता दें कि आरोपी भारतीय जोड़ा एयरपोर्ट पर उतरा था। इस जोड़े के पास ट्रॉली बैग था। जिसमें हथियार भरे हुए थे। दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकले की फिराक में थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर दोनों पर पड़ी और इनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली बैग की जांच की। बैग खुला तो अधिकारी भी सन्न रह गए। बरामद किए गए सभी 45 पिस्टल नए बताए जा रहे हैं। इस बरामदगी के बाद पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये दोनों तस्कर इन हथियारों को किसके पास पहुंचाने वाले थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: