खाद की बोरी में गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, महासमुंद से रायपुर ला रहा था गांजा
रायपुर। गांजा की नई तरह से तस्करी का तरकीब तस्करों ने निकाला है। बरसात आते ही खेती के सीजन में अब तस्कर खाद की बोरी में गांजा तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने खाद की बोरी में गांजा लाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महासमुंद तरफ से खाद की बोरी में मादक पदार्थ गांजा लेकर निकला है। जिस पर पुलिस महासमुंद तिराहा पर तस्कर के आने का इंतजार कर रही थी। तभी तस्कर पुलिस के पकड़ में आ गया।
युवक के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जब युवक के पास रखे बोरी को चेक किया गया तो खाद की बोरी में मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला। जिसकी कीमत 50,000 रूपये है। आरोपी तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम गिरीश साहू पिता झालसिह साहू 20 वर्ष साकिन रानीसागर थाना आरंग बताया।