पति अस्पताल में भर्ती, पड़ोसन पहुंची ओपन बोर्ड की परीक्षा देने …. फिर हुआ कुछ ऐसा

Husband admitted to hospital, neighbor reached to give open board examination …. then something like this happened
डेस्क। पति अस्पताल में भर्ती हुआ तो महिला ने अपनी जगह पड़ोसन को ओपन बोर्ड की परीक्षा देने के लिए भेज दिया। हालांकि, स्कूल में परीक्षा के दौरान आरोपी महिला को पकड़ लिया गया। पूरा मामला देहरादून का है। स्कूल प्रबंधन ने इसे लेकर सर्किट हाउस चौकी में शिकायत दी, जिस आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सर्किट हाउस पुलिस के अनुसार, केवि अपर कैंप में सोमवार को ओपन बोर्ड की 10वीं की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा में एक महिला को भी बैठना था। इस बीच, पति बीमार हुए तो उन्हें मसूरी रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार को उनके पति की सर्जरी होनी थी।
मगर, आरोप है कि महिला ने अपनी जगह पर पड़ोसी महिला को ही परीक्षा देने भेज दिया। पड़ोसी महिला परीक्षा देने लगी तो पहचान पत्र से चेहरे का मिलान नहीं हुआ। शक होने पर स्कूलवालों ने जांच करवाई। इसके बाद आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक गलत तरीके से परीक्षा दे रही महिला पकड़ी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है, हालांकि, अभी केस दर्ज नहीं हुआ है।