Trending Nowदेश दुनियामनोरंजन

Hunarbaaz Winner 2022 : आकाश सिंह ने अपने नाम की हुनरबाज देश की शान की चमचमाती ट्रॉफी, मिली इतनी रकम

Akash Singh won the shining trophy of the nation’s pride in his name, got this amount

मुंबई। छोटे परदे पर हुनर और हौसले का सबसे बड़ा मुकाबले के विनर का नाम आखिरकार सामने आ गया है। टैलेंट की खान आकाश सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है, और हुनरबाज 2022 की चमचमाती ट्रॉफी जीत ली है। पूरे सीजन को दौरान आकाश ने अपनी प्रतिभा से जज के पैनल के साथ ही दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। आकाश में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है और इसी टैलेंट के बल पर उन्होंने आज हुरबाज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

इन फाइनलिस्ट से मुकाबला जीत हुनरबाज की ट्रॉफी अपने नाम की –

आकाश सिंह ने यो हाइनेस, सुखदेव, हार्मनी ऑफ द पाइन्स ऑर्केस्ट्रा, रॉकनामा सूफी रॉक बैंड, संचिता, सुब्रतम और अनिर्बान को पीछे छोड़ते हुए हुनरबाज की ट्रॉफी अपने नाम की है। ग्रैंड फिनाले में भी आकाश सिंह जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसे देखकर जजेस हैरान रह गए।

हुरबाज की ट्रॉफी के साथ आकाश सिंह को मिली इतनी रकम –

किसी काम को करने की जिद व लगन हो तो आप को कामयाबी जरूर मिलती है। ये बात कलर्स चैनल के रियल्टी शो ‘हुनरबाज’ के विनर आकाश सिंह ने साबित कर दी है। बिहार के भागलपुर के रहने वाले वाले आकाश सिंह  मात्र डेढ़ हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे और उन्होंने सड़को पर रहकर प्रैक्टिस की। आज आकाश को हुनरबाज के खिताब के साथ 15 लाख रुपये का नकद इनाम भी मिला है। फाइनिस्ट में यो हाइनेस उपविजेता घोषित हुईं और उन्हें 5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार मिला।

आकाश ने ऐसे जाहिर की खुशी –

शो जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए आकाश सिंह ने कहा, ‘भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, जिनसे मैं गुजर रहा हूं यह सब बहुत वास्तविक लगता है, मैंने अपनी जर्नी को बड़ा हनाने के सपने के साथ शुरू किया था और शो जीतने के बाद लग रहा है कि मैंने इसके हर हिस्से को पूरा कर लिया है।’

सबको कहा शुक्रिया –

आकाश ने इसके आगे बात करते हुए जजेस का  धन्यवाद देते हुए कहा, मैं करण सर, मिथुन सर परिणीति मैम का शुक्रिया कहता हैं। इसके अलावा उन्होंने कलर्स और अपने परिवार, दोस्तों व इस जर्नी में उनका साथ देने वाले सभी लोगों  को भी धन्यवाद दिया।

 

 

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: