CG TEACHERS SALARY UPGRADE : शिक्षकों की बड़ी जीत! सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ सरकार की याचिका करी खारिज

CG TEACHERS SALARY UPGRADE : Big victory for teachers! Supreme Court rejects Chhattisgarh government’s petition
रायपुर, 17 मार्च 2025। CG TEACHERS SALARY UPGRADE शिक्षकों के लिए राहतभरी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की स्पेशल लीव पेटीशन (एसएलपी) को खारिज कर दिया है, जिससे शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। इस केस की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में हुई, जिसमें न्यायाधीश ए.एस. ओका और न्यायाधीश एन. कोटीश्वर सिंह की खंडपीठ ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी।
CG TEACHERS SALARY UPGRADE क्या है क्रमोन्नत वेतनमान विवाद?
इस विवाद की जड़ 2013 में शुरू हुई थी, जब शिक्षकों के लंबे समय तक प्रमोशन न मिलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 10 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान देने की घोषणा की थी। हालांकि, बाद में सरकार ने इस आदेश को रद्द कर दिया और समतुल्य वेतनमान देने का फैसला किया।
इसके बावजूद, शिक्षिका सोना साहू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर क्रमोन्नति वेतनमान की मांग की। कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे अन्य शिक्षक भी प्रेरित हुए और बड़ी संख्या में याचिकाएं दायर की गईं।
READ MORE : CG RI EXAM SCAM : छत्तीसगढ़ आरआई परीक्षा घोटाला ! 22 सगे-संबंधी एक साथ पास, कुंजाम रिपोर्ट ने खोले बड़े राज!
CG TEACHERS SALARY UPGRADE राज्य सरकार को आर्थिक संकट का डर
सरकार को आशंका थी कि यदि 50 हजार शिक्षकों को यह लाभ दिया गया, तो सरकारी खजाने पर बड़ा वित्तीय भार पड़ेगा। इसलिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर इस फैसले को चुनौती दी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है।
READ MORE : INDIAN RAILWAY TRAIN CANCELLATION : रेलवे ने 36 ट्रेनों को किया रद्द, 4 के मार्ग बदले, जानें पूरी सूची
CG TEACHERS SALARY UPGRADE शिक्षकों की जीत, राज्य सरकार को झटका
राज्य सरकार की याचिका खारिज होने के बाद शिक्षकों को अब क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिलना तय हो गया है। इस फैसले से शिक्षकों में खुशी की लहर है।
READ MORE : NEW LIQUOR SHOPS CG : साय सरकार की छत्तीसगढ़ के शराबियों को बड़ी सौगात !