CG BREAKING : छत्तीसगढ़ शराब और कोयला घोटाले में पेशी नेता और कारोबारियों की हुई पेशी

CG BREAKING : Leaders and businessmen appeared in court in Chhattisgarh liquor and coal scam case
रायपुर, 22 मार्च 2025। CG BREAKING छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और कोयला घोटाले में शनिवार को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। शराब घोटाले में पहली बार शराब निर्माता कंपनियों और कारोबारियों की कोर्ट में पेशी हुई, जबकि कोयला घोटाले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता आरपी सिंह और विनोद तिवारी सहित अन्य आरोपी अदालत पहुंचे। सुनवाई के बाद देवेंद्र यादव कोर्ट रूम से मुस्कुराते हुए बाहर निकले, वहीं शराब घोटाले में अगली सुनवाई की तारीख बढ़ा दी गई।
CG BREAKING शराब घोटाले में 1200 करोड़ का खेल, निर्माता कंपनियां भी आरोपी
ईडी की चार्जशीट के अनुसार, शराब घोटाले में शराब निर्माण कंपनियों ने 1200 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। इस मामले में अनवर ढेबर की अर्जी को स्वीकार करते हुए स्पेशल कोर्ट ने शराब निर्माता कंपनियों समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया और उन्हें अदालत में पेश होने का निर्देश दिया।
CG BREAKING आईएएस रानू साहू को हाईकोर्ट से राहत नहीं, जमानत याचिका खारिज
छत्तीसगढ़ की निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। उनकी दो अग्रिम जमानत याचिकाएं शुक्रवार को जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास की बेंच ने खारिज कर दीं।
कोर्ट का कहना था कि जांच एजेंसी के पास रानू साहू के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं।
CG BREAKING रानू साहू पर कई घोटालों में आरोप
रानू साहू फिलहाल रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। इसके अलावा, वह कोयला घोटाला, DMF घोटाले और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भी आरोपी हैं।
ईडी के मुताबिक, 2015 से 2022 के बीच रानू साहू ने 3.93 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की। हाईकोर्ट ने माना कि गवाहों से छेड़छाड़ की संभावना को देखते हुए उन्हें अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।
क्या है मामला?
शराब घोटाले में 1200 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार सामने आया है।
कोयला घोटाले में कांग्रेस नेताओं की भूमिका की जांच जारी।
रानू साहू पर भ्रष्टाचार, कोल और DMF घोटाले में शामिल होने का आरोप।
शराब निर्माता कंपनियां भी जांच के घेरे में, कोर्ट ने उन्हें तलब किया।
छत्तीसगढ़ के इन बड़े घोटालों पर अगली सुनवाई जल्द होगी।