CG FOREST DEPARTMENT ACTION : गलत जवाब देने पर 5 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, विधानसभा सत्र के दौरान बड़ा एक्शन

CG FOREST DEPARTMENT ACTION : 5 officers-employees suspended for giving wrong answers, big action during assembly session
रायपुर, 22 मार्च 2025। CG FOREST DEPARTMENT ACTION छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गलत जानकारी देने के मामले में वन विभाग के 5 अधिकारी-कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। वन मंत्री केदार कश्यप ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
CG FOREST DEPARTMENT ACTION विधायक शेषराज हरवंश ने इंदिरा निकुंज माना रोपणी में संचालित कुंवारादेव महिला स्व सहायता समूह के कार्य संचालन को लेकर विधानसभा में सवाल पूछा था। इस पर मंत्री केदार कश्यप को गलत जानकारी दी गई, जिसे बाद में जांच में झूठा पाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री केदार कश्यप ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव को जांच के निर्देश दिए। उनकी अध्यक्षता में गठित समिति ने पाया कि विधानसभा में दिए गए जवाब में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपाया गया था।
CG FOREST DEPARTMENT ACTION 5 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित
गलत जानकारी देने और तथ्यों को छुपाने के दोषी पाए गए इन कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई—
– सतीश मिश्रा – रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी
– तेजा सिंह साहू – माना नर्सरी प्रभारी वनपाल
– अविनाश वाल्दे – सहायक ग्रेड-02, वनमंडल कार्यालय
– प्रदीप तिवारी – सहायक ग्रेड-02, वनमंडल कार्यालय
– अजीत डडसेना – लिपिक, परिक्षेत्र कार्यालय
इसके अलावा, वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल और उप वनमंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी के खिलाफ शासन स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
CG FOREST DEPARTMENT ACTION वन मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
वन मंत्री केदार कश्यप ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए वन विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो। उन्होंने विधानसभा से जुड़े सभी प्रश्नों का सही और तथ्यपरक जवाब देने की हिदायत दी है।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि वन विभाग की सभी योजनाओं का सही प्रचार-प्रसार हो, ताकि जनता को सही जानकारी मिले और शासन के प्रति विश्वास बना रहे।