Trending Nowशहर एवं राज्य

CG DIGITAL PANCHAYAT : छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पर अमल, 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल से शुरू होंगे डिजिटल सुविधा केंद्र

CG DIGITAL PANCHAYAT : Implementation of Modi’s guarantee in Chhattisgarh, digital facilities centers will start in 1460 gram panchayats from April 24

रायपुर, 14 अप्रैल 2025। CG DIGITAL PANCHAYAT भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी पूरी होने जा रही है। प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” की शुरुआत होगी। इन केंद्रों में नगद लेन-देन से लेकर विभिन्न सरकारी सेवाएं ग्रामीणों को एक ही स्थान पर मिल सकेंगी।

CG DIGITAL PANCHAYAT मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में आयोजित एमओयू कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों में सुविधा केंद्र स्थापित करने हेतु कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के सेवा प्रदाताओं और सरपंचों के बीच समझौता किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ।

CG DIGITAL PANCHAYAT मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्राम पंचायतों में नगद भुगतान सुविधा देने की गारंटी अब हकीकत बन रही है। उन्होंने बताया कि इन सुविधा केंद्रों से ग्रामीण बिजली-पानी बिल भुगतान, बैंकिंग सेवाएं, बीमा, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी जरूरी सुविधाएं गांव में ही प्राप्त कर सकेंगे।

CG DIGITAL PANCHAYAT मुख्यमंत्री साय ने जानकारी दी कि उनकी सरकार ने अब तक मोदी की अधिकांश गारंटी जैसे—3100 रुपये में धान खरीदी, दो वर्षों का धान बोनस, महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, और कृषि मजदूरों को सालाना 10,000 रुपये देने की योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष ज़ोर

CG DIGITAL PANCHAYAT मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान 18 लाख परिवार पक्के मकानों से वंचित रह गए थे, जिसे सुधारते हुए उनकी सरकार ने शपथ लेने के दूसरे ही दिन इन आवासों की स्वीकृति दी। केंद्र सरकार से अब तक 14 लाख आवास की स्वीकृति मिल चुकी है और हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3.5 लाख और आवासों की स्वीकृति का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले ‘आवास प्लस प्लस सर्वे’ में पात्र हितग्राहियों को शामिल करने की अपील की।

गांव-गांव में वॉटर हार्वेस्टिंग की अपील

CG DIGITAL PANCHAYAT गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने गांवों में जल संरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग को अपनाने की अपील की। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसे ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर बताया और कहा कि डिजिटल केंद्रों के जरिए ग्रामीण रेलवे टिकट बुकिंग, छात्रवृत्ति आवेदन, और अन्य सुविधाएं भी ले सकेंगे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के एंबेसडर्स को सम्मानित किया गया और जिन पंचायतों में अब तक एंबेसडर नियुक्त नहीं हुए थे, वहां चयन की प्रक्रिया शुरू की गई। साथ ही ‘मोर दुवार साय सरकार’ नामक महाभियान के तहत चलने वाले सर्वेक्षण पखवाड़े की भी जानकारी दी गई।

CG DIGITAL PANCHAYAT इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजू एस., पंचायत सचिव भीम सिंह, विशेष सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, आयुक्त मनरेगा रजत बंसल व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Share This: