Trending Nowशहर एवं राज्य

AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP : अब आधार कार्ड या फोटोकॉपी की जरूरत खत्म! सरकार ने लॉन्च किया नया सिस्टम, जानें कैसे करेगा सिर्फ एक सेल्फी से आपका वेरिफिकेशन

AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP : Now the need for Aadhaar card or photocopy is over! Government has launched a new system, know how your verification will be done with just one selfie

नई दिल्ली। AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा और तकनीकी रूप से अहम अपडेट सामने आया है। अब यूजर्स को आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि भारत सरकार ने एक नया Aadhaar Authentication ऐप लॉन्च किया है, जो यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को पूरी तरह सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

इसकी घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को की। फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में है और UIDAI इसकी टेस्टिंग कर रहा है।

क्या है Aadhaar का नया ऐप?

AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि नया आधार ऐप “नो फिजिकल कार्ड, नो फोटोकॉपी” की सुविधा देगा। इसमें फेस ऑथेंटिकेशन और QR कोड स्कैनिंग के जरिए यूजर की पहचान होगी, और केवल जरूरत भर की डिटेल्स ही संबंधित व्यक्ति या संस्था को शेयर की जाएंगी।

कैसे करेगा काम?

यूजर को सामने वाले द्वारा दिया गया QR कोड स्कैन करना होगा।

ऐप यूजर की सेल्फी कैमरे से फेस ID को ऑथेंटिकेट करेगा।

इसके बाद केवल जरूरत भर की जानकारी जैसे नाम या उम्र, उस संस्था तक पहुंचाई जाएगी।

क्यों है ये ऐप खास?

अब डिजिटल ऑथेंटिकेशन से होगा वेरिफिकेशन।

किसी को भी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं।

डेटा लीक और मिसयूज की आशंका खत्म।

यूजर की मर्जी के बिना कोई डिटेल शेयर नहीं होगी।

होटल, एयरपोर्ट, सिम कार्ड जैसे वेरिफिकेशन अब सुरक्षित और आसान।

सतर्क रहें! अभी नहीं आया ऐप स्टोर पर

AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP सरकार ने साफ किया है कि यह ऐप अभी बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही Google Play Store व iOS App Store पर जारी किया जाएगा।

फिलहाल प्ले स्टोर पर अप्रैल 2025 तक जारी कोई नया UIDAI ऐप नहीं दिखा। ऐसे में अगर कोई कॉल या मैसेज आकर नया आधार ऐप डाउनलोड करने को कहे, तो सतर्क रहें। ऐप हमेशा ऑफिशियल सोर्स से ही इंस्टॉल करें।

क्या होगा इससे फायदा?

डेटा सेफ्टी बढ़ेगी, फर्जीवाड़े की संभावना घटेगी।

बिना डॉक्यूमेंट शेयर किए स्मार्ट वेरिफिकेशन होगा।

AADHAAR NEW AUTHENTICATION APP यूजर्स की प्राइवेसी को मिलेगा और ज्यादा सुरक्षा कवच।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: