SUKMA TENDU PATTA SCAM : सुकमा में ACB-EOW की बड़ी छापेमारी, नेताओं के घरों तक पहुंची जांच की आंच

SUKMA TENDU PATTA SCAM : Big raid by ACB-EOW in Sukma, heat of investigation reaches houses of politicians
सुकमा। SUKMA TENDU PATTA SCAM तेंदूपत्ता बोनस वितरण घोटाले में आज सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी कोन्टा, एर्राबोर और पलाचलमा क्षेत्र में स्थित तेंदूपत्ता प्रबंधकों और कुछ राजनेताओं के ठिकानों पर की गई।
SUKMA TENDU PATTA SCAM सूत्रों के मुताबिक, चार अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापे डाले गए हैं। यह मामला तेंदूपत्ता बोनस के वितरण में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसमें कई अधिकारी और राजनीतिक चेहरे संदेह के घेरे में हैं।
SUKMA TENDU PATTA SCAM छापेमारी के दौरान CPI (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के कुछ बड़े नेताओं के घरों पर भी अधिकारियों ने दबिश दी और पूछताछ की। जांच एजेंसियों को संदेह है कि तेंदूपत्ता बोनस की राशि के वितरण में बड़े पैमाने पर घपला किया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी इसी मामले में सुकमा के वन मंडल अधिकारी को जांच के दायरे में लाया गया था। माना जा रहा है कि यह घोटाला लाखों रुपये का हो सकता है, और इसमें सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
SUKMA TENDU PATTA SCAM फिलहाल ACB और EOW की टीमें जांच में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है और इस मामले में जल्द ही और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।