CG EDUCATION : संजय जोशी का बड़ा ऐलान, सरस्वती शिशु मंदिर 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में होंगे शामिल

CG EDUCATION: Sanjay Joshi makes a big announcement, Saraswati Shishu Mandir will participate in 5th and 8th board exams
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों ने प्रदेश में 15 वर्षों बाद आयोजित हो रही 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का बड़ा निर्णय लिया है। विद्यालय के सचिव संजय जोशी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह कदम उठाया गया है।
संजय जोशी ने कहा, “परीक्षा तो व्यक्ति के सम्पूर्ण जीवन का आधार होती है। इससे पलायन करने से विद्यार्थी कमजोर होंगे। परीक्षा विद्यार्थियों की मेहनत और शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन है, इसलिए हम पूरे उत्साह के साथ 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा का स्वागत करते हैं।”
क्या है मामला –
2009 में बंद हुई थीं बोर्ड परीक्षाएं : शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं को बंद कर दिया गया था।
केंद्र सरकार का संशोधन : हाल ही में केंद्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम में संशोधन कर 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा की अनुमति दी।
हाईकोर्ट का आदेश : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने निजी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा से मुक्त रखने का निर्देश दिया था, लेकिन इच्छुक विद्यालयों को इसमें भाग लेने की अनुमति दी थी।
सरस्वती शिशु मंदिर का दृष्टिकोण –
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शैक्षणिक गुणवत्ता और भारतीय संस्कृति की शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है। विद्यालय हर साल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में अपनी विशेष पहचान बनाए रखता है।
संजय जोशी ने कहा, “हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देना है। हम इस परीक्षा पर्व को आनंद के साथ मनाएंगे।”