Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING : होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़

CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING : Prostitution racket busted in hotel

महासमुंद। CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में देह व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने होटल संचालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि रायपुर से कॉल गर्ल बुलाकर होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड होटल संचालक अंकित पटेल बताया जा रहा है।

कैसे हुआ खुलासा? –

CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING घटना सरायपाली शहर के जय पैलेस होटल की है। होटल संचालक ने राजधानी रायपुर से एक युवती को बुलाया था, लेकिन होटल पहुंचने के बाद चार युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत सरायपाली पुलिस से की। पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लिया, तब जाकर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ।

गिरफ्तार आरोपी –

इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक अंकित पटेल समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस प्रकार हैं :

जयप्रकाश पटेल

भोपाल सिंह

चंदन कुमार

हरदीप सिंह

अंकित पटेल (होटल संचालक)

संतोष दास

क्या कहा पुलिस ने? –

CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING महासमुंद एएसपी प्रतिभा पांडेय ने बताया कि होटल संचालक रायपुर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराता था। ग्राहकों से मोटी रकम लेकर होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जाती थीं।

सभी आरोपी जेल भेजे गए –

CG SEX RACKET POLICE RAID BREAKING पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस खुलासे के बाद पुलिस शहर के अन्य होटलों पर भी नजर रख रही है।

 

 

 

 

 

 

 

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: